दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'रूस के साथ परमाणु समझौते को पांच साल तक बढ़ाना चाहता है अमेरिका'

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मीडिया से कहा, 'न्यू स्टार्ट' समझौता अमेरिका और रूस के बीच अब कायम एकमात्र समझौता है. अमेरिका रूस के साथ परमाणु हथियार एवं रोकथाम से संबंधित 'न्यू स्टार्ट' समझौते को पांच वर्ष के लिए बढ़ाना चाहता है. यह समझौता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है.

परमाणु समझौता
परमाणु समझौता

By

Published : Jan 22, 2021, 10:41 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका रूस के साथ परमाणु हथियार एवं रोकथाम से संबंधित 'न्यू स्टार्ट' समझौते को पांच वर्ष के लिए बढ़ाना चाहता है. राष्ट्रपति जो बाइडेन का लंबे समय से यह मानना है कि यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में होगा.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अमेरिका 'न्यू स्टार्ट' समझौते में पांच साल का विस्तार चाहता है. राष्ट्रपति लंबे समय से यह मानते आए हैं कि 'न्यू स्टार्ट' समझौता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है.

उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में इस विस्तार का और अधिक महत्व हो जाता है जब रूस के साथ अमेरिका के प्रतिकूल संबंध हैं. 'न्यू स्टार्ट' समझौता अमेरिका और रूस के बीच अब कायम एकमात्र समझौता है. यह समझौता रूस के परमाणु बलों पर लगाम लगाने वाला और दोनों देशों के बीच रणनीतिक स्थिरता में महत्वपूर्ण रहा है.

साकी ने कहा, हम लोग अमेरिका के हित में रूस के साथ काम करेंगे और उसके दुस्साहसी एवं प्रतिकूल कार्रवाइयों पर उसे जिम्मेदार ठहराने के लिए भी काम करेंगे.

पढ़ें :'हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से और मजबूत होंगे भारत अमेरिका के रिश्ते'

प्रेस सचिव ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया विभाग को 'सोलर विंड्स' साइबर घुसपैठ, 2020 के चुनाव में रूसी दखल और अपने विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल आदि मामलों की जांच का जिम्मा सौंप रहे हैं.

पेंटागन के नए प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, रूस के साथ इस संधि से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित बेहतर हुए हैं और 'न्यू स्टार्ट' समझौता तथा इसमें विस्तार अमेरिकी लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है.

सीनेटर डायने फीनस्टीन ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति 'न्यू स्टार्ट' समझौते में पांच साल का विस्तार चाहते हैं. यह रूस के साथ परमाणु हथियार एवं नियंत्रण से संबंधित हमारा मौजूदा एकमात्र द्विपक्षीय समझौता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details