वॉशिंगटन : यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (United States Chamber of Commerce) ने अमेरिका में कुशल और पेशेवर कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने के लिए बाइडेन प्रशासन (Biden administration) और संसद से एच-1बी वीजा की संख्या को दोगुना करने और ग्रीन कार्ड के लिए प्रत्येक देश का कोटा खत्म करने का आग्रह किया है.
एच1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है, जिसकी मदद से अमेरिकी कंपनियां सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत वाले विशिष्ट पेशों में विदेशी कर्मियों को नौकरियों पर रखती हैं. प्रौद्योगिकी कंपनियां हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों लोगों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर करती है.