दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में पाक की उड़ानों पर पाबंदी, फर्जी पायलट लाइसेंस के बाद सख्ती

पाकिस्तान में पायलट लाइसेंस स्कैंडल सामने आने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है. दरअसल पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस थे, क्योंकि वे कभी भी व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इन पायलटों ने पैसे देकर अपनी जगह किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाया जिसको लेकर अमेरिका ने यह कदम उठाया है.

pilot license scandal
पायलट लाइसेंस स्कैंडल

By

Published : Jul 16, 2020, 8:38 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका ने पायलट लाइसेंस स्कैंडल सामने आने के बाद पाकिस्तान की विमानन व्यवस्था की सुरक्षा रेटिंग को कम कर दिया है. साथ ही वह पाकिस्तान की एयरलाइंस कंपनियों द्वारा अमेरिका के लिए नई सेवाएं शुरू करने पर रोक लगाएगा.

अमेरिका ने यह कदम उन खबरों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया था पाकिस्तान के करीब एक-तिहाई से अधिक पायलटों ने परीक्षाओं में धोखाधड़ी की, लेकिन फिर भी देश के नागर विमानन प्राधिकरण से उन्हें लाइसेंस मिल गया.

अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि उसने पाकिस्तान को तथाकथित दूसरी रेटिंग की श्रेणी में रखा है, जिसका अर्थ है कि पाकिस्तान की उड़ान सेवाएं अमेरिका के लिए नई उड़ानें शुरू नहीं कर सकेंगी. साथ ही अमेरिकी उड़ान सेवाएं पाकिस्तानी उड़ानों के टिकट नहीं बेच सकेंगी.

बता दें कि बीते 22 मई को पीआईए का एक विमान कराची में क्रैश हो गया था. इस विमान दुर्घटना में 97 लोगों की मौत हो गई थी. विमान दुर्घटना की जांच में पायलटों के फर्जी लाइसेंस का खुलासा हुआ था.

पढ़ें :-पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस : उड्डयन मंत्री

इसको लेकर पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि 262 पायलटों ने खुद परीक्षा नहीं दी और पैसे देकर अपनी जगह किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details