न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि अफ्रीका के साहिल में आतंकवाद अपनी जड़ें जमा रहा है जिसके परिणामस्वरुप क्षेत्र में हिंसा बढ़ गयी है.
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को पेश की गई रिपोर्ट में गुतारेस ने कहा कि अफ्रीका में आतंकवाद अपने पांव फैला रहा है और इससे विशेष रुप से बुर्कीना फासो और माली में जातीय हिंसा तनाव बढ़ रहा है और क्षेत्र अस्थिर हो रहा है.
गुतारेस ने कहा कि बुर्कीना फासो, माली, नाइजर, चाड, मॉरिटानिया और अफ्रीकी महाद्वीप के अन्य क्षेत्रों द्वारा स्थापित जी-5 साहिल बल को साहिल में आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त समर्थन की आवश्यकता होगा.
उन्होंने कहा, 'आतंकवाद एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और साहिल में बढ़ रहे आतंकवाद, मानव तस्करी, असलहा तस्करी, सीमा-पार की समस्याओं से निपटने में सभी अंतरराष्ट्रीय समुदायों को अपना योगदान देना होगा.'
महासचिव ने कहा कि साहिल में इन समस्याओं का कारण गरीबी, कमजोर सरकार और उचित न्याय व्यवस्था का अभाव है. साथ ही, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों का अभाव भी स्थिति को बदतर कर दे रहे हैं.