नई दिल्ली :संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में अपने राजनीतिक मिशन के लिए एक मजबूत प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के साथ औपचारिक रिश्ते स्थापित करने का निर्णय लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के साथ औपचारिक संबंध स्थापित करने के लिए गुरुवार को मतदान किया. जिसे अभी तक व्यापक अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली है.
यह नया प्रस्ताव लैंगिक समानता, महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण, सभी अफगानी नागरिकों के मानवाधिकारों और एक समावेशी व प्रतिनिधि सरकार को बढ़ावा देने के मिशन को अधिकृत करता है. इस प्रस्ताव का मसौदा नार्वे ने तैयार किया था और यह सुरक्षा परिषद में 14-0 के मत से पारित हो गया। रूस ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. संयुक्त राष्ट्र में नॉर्वे की राजदूत मोना जुल ने कहा कि सुरक्षा परिषद ने एक स्पष्ट संदेश भेजा है कि यूएनएएमए के रूप में जाना जाने वाला संयुक्त राष्ट्र मिशन अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि वे अभूतपूर्व चुनौतियों और अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं.
बता दें, इसी महीने की शुरुआत में यूएनएससी ने आर्थिक संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया था. इसमें अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत डेबोरा लियोन्स ने कहा था कि तालिबान अधिकारियों के साथ काम किए बिना अफगान लोगों की सहायता करना संभव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि सहायता करना कुछ देशों के लिए मुश्किल होगा, लेकिन यह आवश्यक है. डेबोरा लियोन्स ने कहा था कि तालिबान के इस्लामिक अमीरात शासन ने कहा है कि उनकी नीति को अफगानिस्तान प्रतियोगिता का अखाड़ा नहीं बनाना है.