दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US कैपिटोल हिंसा के बाद ट्विटर ने ब्लॉक किए 70 हजार क्यूएनन खाते - क्यूएनन साजिश

अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग (संसद परिसर) में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने क्यूएनन साजिश के सिद्धांत के मामले से जुड़े 70 हजार खातों को बंद कर दिया है.कंपनी ने कहा कि कई ऐसे अकेले व्यक्ति हैं, जो कई खाते चला रहे हैं.

70 हजार क्यूएनन खाता ब्लॉक
70 हजार क्यूएनन खाता ब्लॉक

By

Published : Jan 13, 2021, 7:15 AM IST

लंदन : ट्विटर ने कहा है कि उसने धुर दक्षिणपंथी क्यूएनन साजिश के सिद्धांत के मामले से जुड़े 70 हजार खातों को अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग (संसद परिसर) में हुई हिंसा के बाद बंद कर दिया है.

सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते वॉशिंगटन डीसी के घटनाक्रमों के मद्देनजर वह ऑनलाइन व्यवहारों के खिलाफ कदम उठा रही है, क्योंकि ऐसे व्यवहारों की वजह से ऑफलाइन नुकसान पहुंचने की घटनाएं हो सकती हैं. पिछले सप्ताह निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था.

कंपनी ने कहा कि कई ऐसे अकेले व्यक्ति हैं, जो कई खाते चला रहे हैं. ट्विटर शुक्रवार से ही क्यूएनन खातों का सफाया कर रही है. इस निलंबन का मतलब है कि कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं के फॉलोअरों की संख्या में कमी आएगी.

पढ़ें : ट्वीटर इंडिया पर खालिस्तान आंदोलन को बढ़ावा देने का आरोप

क्यूएनन षड्यंत्र सिद्धांत यह मानता है कि छोटे बच्चों का यौन शोषण करने वाले कुछ लोग दुनिया को चला रहे हैं. ये उस निराधार मान्यता को तवज्जो देते हैं कि ट्रंप गुप्त तरीके से देश के दुश्मनों और शैतान की पूजा करने वाले उन लोगों से लड़ रहे हैं जो बच्चों के यौन उत्पीड़न का रैकेट चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details