वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे देशों को भी कोरोना वायरस की वैक्सीन दे सकता है. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा, 'कोविड-19 का टीका तैयार हो जाने के बाद हम अन्य देशों को भी सप्लाई कर सकते हैं.'
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'जब हमारे पास वह टीका आ जाएगा तो उससे दूसरे देशों की मदद भी करेंगे. ये बहुत ही तीव्र प्रक्रिया होगी और शायद हम दुनिया के अन्य हिस्सों में वैक्सीन की आपूर्ति भी करेंगे, जैसे कि हम वेंटिलेटर और अन्य चीजों के साथ करते हैं जो हम अचानक बना रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य इस साल के अंत तक या 2021 की शुरुआत में लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराना है.