दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जासूसी पर ईरान का दावा 'पूरी तरह झूठ,' और खराब होंगे हालात : ट्रंप - ट्विट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के दावे को नकारते हुए इसे 'पूरी तरह झूठा' करार दिया है. ट्रंप ने कहा, 'उनकी अर्थव्यवस्था दम तोड़ चुकी है और उसकी इससे भी बुरी हालत हो जाएगी. ईरान पूरी तरह तबाह हो चुका है.' पढ़ें पूरी खबर...

डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jul 23, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:53 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी खुफिया एजेंसी- सीआईए के जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के ईरान के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने ईरान के दावे को 'पूरी तरह झूठा' करार दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर परलिखा, 'बुरी तरह असफल धार्मिक शासन का और अधिक झूठ और दुष्प्रचार (ड्रोन मार गिराने जैसा). उसे नहीं पता कि क्या करना है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप ने कहा, 'उनकी अर्थव्यवस्था दम तोड़ चुकी है और उसकी इससे भी बुरी हालत हो जाएगी. ईरान पूरी तरह तबाह हो चुका है.' उन्होंने लिखा, 'ईरान के सीआईए के जासूसों को गिरफ्तार करने की खबरें पूरी तरह झूठी. इनमें कोई सच्चाई नहीं है.'

पढ़ें-ईरान ने CIA के 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, कुछ को मौत की सजा

दरअसल, ईरान के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने सीआईए के लिए जासूसी करने के मामले में 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. उनमें से कुछ को मौत की सज़ा सुनाई गई है.
ईरान का दावा है कि सीआईए के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का पिछले महीने पर्दाफाश किया गया था.

Last Updated : Jul 23, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details