डाल्टन (अमेरिका) :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए 'जी-जान से लड़ाई' लड़ते रहेंगे. उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों से भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को पलटने के लिए प्रयास करने को कहा है.
इस सप्ताह संसद की बैठक होगी जिसमें इलेक्टोरल कॉलेज वोट के नतीजों की पुष्टि की जाएगी. ट्रंप समर्थकों ने सोमवार रात को जॉर्जिया में रैली निकाली. ट्रंप ने समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, 'नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस नहीं पहुंचने वाले हैं.'
ट्रंप ने कहा कि उनकी यात्रा का मकसद संसद की बैठक से पहले रिपब्लिकन सांसदों का उत्साह बढ़ाना है, लेकिन अपने संबोधन में अधिकतर समय उन्होंने चुनाव पर ही चर्चा की और कहा कि 'जीत हमारी हुई है.'