वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान में रूस की मिलीभगत के आरोपों की जांच से जुड़े अहम आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करते हुए रोजर स्टोन की सजा कम कर दी है. रोजर स्टोन लंबे समय से ट्रंप के राजनीतिक विश्वासपात्र रहे हैं.
ट्रंप की तरफ से शुक्रवार को यह कदम उस वक्त उठाया गया है, जब स्टोन की 40 माह की सजा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली थी. उन्हें यह सजा 2016 का चुनाव जीतने के लिए ट्रंप के अभियान की रूस के साथ मिलीभगत के आरोपों में हो रही संसद की जांच को बाधित करने और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने तथा कांग्रेस से झूठ बोलने के लिए सुनाई गई है.
यह कदम, विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर की जांच को लेकर राष्ट्रपति की नाराजगी को रेखांकित करने के साथ ही राष्ट्रपति एवं उनके प्रशासन द्वारा उस जांच के विमर्श को फिर से लिखने के लगातार जारी प्रयासों का हिस्सा है, जिसकी छाया शुरू से ही व्हाइट हाउस पर पड़ी हुई है.
न्याय मंत्रालय द्वारा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ मामले को खारिज किए जाने को लेकर पहले से ही चिंतित डेमोक्रेट सांसदों ने कानून के शासन को और कमतर करने के लिए ट्रंप की आलोचना की है.