वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर एचबीओ की मशहूर फंतासी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टाइल में फिर एक पोस्टर जारी किया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गेम ओवर.'
इस पोस्टर में ट्रंप को पीछे से दिखाया गया है, वह अपना ट्रेडमार्क काला ओवरकाट पहने दिख रहे हैं और पृष्ठभूमि में हल्का कोहरा है.