दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने 'GoT' पोस्टर के जरिए मूलर रिपोर्ट पर ली चुटकी, लिखा- 'गेम ओवर' - गेम ऑफ थ्रोन्स ट्रंप

इससे पहले अमेरिकी अटार्नी जनरल (एजी) विलियम बार ने बताया था कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूसी सरकार के बीच सांठगांठ होने के बारे में विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच में कोई सबूत नहीं पाया गया.

सौ. Twitter

By

Published : Apr 19, 2019, 10:33 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर एचबीओ की मशहूर फंतासी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टाइल में फिर एक पोस्टर जारी किया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गेम ओवर.'

डोनाल्ड ट्रंप का बयान. सौ. Twitter

इस पोस्टर में ट्रंप को पीछे से दिखाया गया है, वह अपना ट्रेडमार्क काला ओवरकाट पहने दिख रहे हैं और पृष्ठभूमि में हल्का कोहरा है.

पोस्टर में लिखा है, 'कोई मिलीभगत नहीं, कोई बाधा नहीं. नफरत करने वालों और कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स के लिए- खेल खत्म.'

पढ़ें-ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल

इससे पहले ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों के एलान वाला ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details