ट्रंप ने बीजिंग वार्ता के बाद अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की - beijing
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने चीन के साथ नए दौर की व्यापार वार्ता करने के लिए पिछले सप्ताह बीजिंग दौरे पर गई अमेरिकी वार्ताकारों की टीम के साथ मुलाकात की.
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने चीन के साथ नए दौर की व्यापार वार्ता करने के लिए पिछले सप्ताह बीजिंग दौरे पर गई अमेरिकी वार्ताकारों की टीम के साथ मुलाकात की.
ट्रंप इस समय फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने निजी आवास में हैं. उन्होंने शनिवार रात को सिलसिलेवार ट्वीट्स कर कहा, 'अब मार-आ-लागो में (अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल) मेरे साथ बैठकों में विवरण दे रहे हैं. इसी बीच, चीन व्यापार शुल्क के रूप में अमेरिका को अरबों डॉलर्स का भुगतान कर रहा है.'
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार वार्ता के एक दौर के लिए बीजिंग का दौरा किया था, जिसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनकी अगुवाई की थी.
दोनों पक्षों की टीमें अगले सप्ताह वॉशिंगटन में फिर से मुलाकात करेंगी.
ट्रंप ने शुक्रवार को आश्वासन दिया था कि चीन के साथ हुई वार्ताएं 'बेहद शानदार रहीं'.