वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता हस्तांतरण से एक दिन पहले ढेर सारी क्षमा याचिकाओं को मंजूरी दे सकते हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि वह बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के अंतिम दिन ह्वाइट हाउस से अमेरिका की जनता को अंतिम बार विदाई संबोधन भी दे सकते हैं.
योजना की जानकारी रखने वाले दो लोगों के अनुसार ट्रंप करीब सौ लोगों की क्षमा याचना स्वीकार कर सकते हैं.
इस सूची में ऐसे लोगों का नाम शामिल होने की उम्मीद है जो साधारण व्यक्ति हैं और जेल में सजा काट रहे हैं.
इनमें ट्रंप के राजनीतिक मित्रों के शामिल होने की भी संभावना है.
पढ़ें :ह्वाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रंप के सामने होगी महाभियोग से निपटने की चुनौती?
उन्होंने बुधवार की सुबह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर होने वाले विदाई समारोह से पहले अमेरिका की जनता को संदेश देने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है.