दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी युद्ध अपराध मामले में क्षमा पर विचार कर रहे हैं ट्रंप - war

निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने और एक किशोर बंदी की चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के आरोपी नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर के क्षमादान पर भी विचार किया जा रहा है.जानें क्या है पूरा मामला......

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

By

Published : May 25, 2019, 1:23 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुष्टि की कि वह युद्ध अपराधों के आरोपी या दोषी कई सैन्य कर्मियों के लिए क्षमादान पर विचार कर रहे हैं. वही आलोचकों का कहना है कि यह संविधान प्रदत अधिकारों का दुरुपयोग होगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मेमोरियल डे सप्ताहांत पर ट्रम्प ने विवादित क्षमादान का उल्लेख किया था. इस दौरान अमेरिका ड्यूटी के वक्त जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देता है.

पढ़ें:यूके में थेरेसा मे की जगह कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

खबरों के अनुसार, निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने और एक किशोर बंदी की चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के आरोपी नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर के क्षमादान पर भी विचार किया जा रहा है. गैलाघेर पर अगले हफ्ते मुकदमा शुरू होने वाला है. ट्रम्प ने यह भी कहा कि यूएस आर्मी ग्रीन बेरेट्स के पूर्व सदस्य मैट गॉल्स्टीन को भी क्षमा किये जाने पर विचार किया जा रहा है. व्हाइट हाउस के लॉन में शुक्रवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हम कई लोगों के क्षमादान पर विचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details