दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा आम चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत, पीएम ट्रूडो ने जनता का आभार जताया - प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी की तीसरी बार जीत के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. जस्टिन ट्रूडो ने कोविड-19 महामारी को समाप्त करने और देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

By

Published : Sep 21, 2021, 4:34 PM IST

ओटावा :कनाडा के संसदीय चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. हालांकि, वह पार्टी बहुमत से दूर है. पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. जस्टिन ट्रूडो ने कोविड-19 महामारी को समाप्त करने और देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

लिबरल पार्टी के नेता ट्रूडो ने कनाडा के लोगों को अपनी पार्टी पर भरोसा करने और 'उज्ज्वल भविष्य चुनने के लिए' धन्यवाद दिया. ट्रूडो ने ट्वीट किया, थैंक-यू कनाडा- अपना वोट डालने के लिए, लिबरल टीम में अपना विश्वास जताने के लिए, एक उज्जवल भविष्य चुनने के लिए. हम कोविड के खिलाफ लड़ाई जीतने जा रहे हैं और हम कनाडा को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

49 वर्षीय ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं. कनाडा की मीडिया रिपोर्ट्स में चुनावों में ट्रूडो की लिबरल पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है.

ट्रूडो 2015 से सत्ता में थे और छह साल से भी कम समय में तीन आम चुनाव जीत चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details