वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि पिछले सप्ताह मारे गए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी चार अमेरिकी दूतावासों पर हमला करने की योजना बना रहे थे.
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, 'मुझे यकीन है कि चार दूतावास थे... शायद ऐसा (हमला) बगदाद के दूतावास में होने वाला था.'
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से उन सवालों के जवाब मिले हैं, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने सुलेमानी की हत्या का भारी जोखिम क्यों उठाया. गौरतलब है कि ट्रंप इस समय महाभियोग का सामना कर रहे हैं.
पढ़ें- अमेरिका और ईरान युद्ध की कगार पर पहुंचने से पहले ठिठके
बता दें कि बीते रविवार को अमेरिका ने इराक में हवाई हमला किया था. इस हमले में ईरीनी सेना कुद्स के शीर्ष नेता जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इसके जवाब में ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था.