वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी प्रसिडेशियल डिबेट से पहले जो बाइडेन पर निशाना साधा है. ट्रप ने कहा दोनों उम्मीदवारों के बीच डिबेट से पूर्व डेमोक्रटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए. बता दें कि डिबेट से ठीक दो दिन पहले ही ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए ड्रग परीक्षण की मांग की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि डिबेट से पहले जो बाइडेन का ड्रग टेस्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं पूरी तरह से स्लीपिंग जो बाइडेन के ड्रग टेस्ट की मांग करता हूं.'
ट्रंप ने लिखा कि मंगलवार की रात प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले या इसके बाद बाइडेन का ड्रग टेस्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से, मैं भी टेस्ट करा सकता हूं.