दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मुस्लिम युवक की कॉफी कप पर नाम की जगह ISIS लिखा, कंपनी ने दी सफाई - writing ISIS on coffee cup

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में कॉफी पीने पहुंचे एक व्यक्ति के साथ अजीबो-गरीब घटना हुई. एक नामचीन कॉफी शॉप ने ग्राहक के नाम की जगह उसके कॉफी कप पर आईएसआईएस लिख दिया. बाद में कंपनी ने इस पर सफाई भी दी. जानें पूरा मामला

स्टारबक्स ( सौ, @starbuckshelp)

By

Published : Sep 1, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:17 AM IST

वॉशिंग्टन: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अजीज नाम के एक व्यकित अपने दो साथियों के साथ एक कॉफी पर पहुंचा. जहां उसने कॉफी का ऑर्डर दिया. इसके बाद काउंटर पर बैठे एक आदमी ने उसका नाम पूछा. ऑर्डर देने के कुछ देर के बाद ऑर्डर तैयार हो गया.

जब ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने अपना आर्डर लिया तो उसने देखा कि उसके कॉफी कप पर आईएसआईएस लिखा हुआ है. हालांकि, उस समय उन तीनों साथियों ने कॉफी पी ली और वहां से चले गए. बाद में अजीज ने इस घटना का जिक्र करते हुए अपने एक मित्र को ट्वीट किया जिसके बाद से यह घटना चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई.

इस घटना को वाशिंग्टन के लेखक वजाहत अली ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किय. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस्लामी पोशाक में एक व्यक्ति ने एक स्टारबक्स कर्मचारी को बताया कि उसका नाम अजीज था उसने कप पर 'ISIS' लिख दिया.

वजाहत अली का ट्वीट

वहीं , इस घटना के बारे में एक महिला ने लिखा कि ' मेरी बहन के पति और अपने साथियों के साथ शेलनट हिल के स्टारबक्स में गए. ध्यान रहे कि वे मुस्लिम पुरुष हैं जो थोबा (Thobes) पहनते हैं और उनकी दाड़ी है. जिससे उनको आसानी से पहचाना जा सकता है कि वो मुस्लिम हैं.कोई भी वकील, जो कुछ दिशा दे सकता.

महिला की पोस्ट

पढ़ें- लॉस एंजिल्स के इस इलाके में लगी भीषण आग, देखे वीडियो

इस घटना पर कंपनी ने सफाई देते कहा है कि हम अपने स्टोर में भागीदारों या ग्राहकों से किसी भी तरह का भेदभाव या रूपरेखा बर्दाश्त नहीं करते हैं. इस घटना के बारे में जानने के बाद पिछले हफ्ते हम इस चिंता को दूर करने के लिए अजीज के पास पहुंचे.

कंपनी का ट्वीट

हालंकि एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि जांच के पचा चला कि यह मामला भेदभाव का नहीं बल्कि कस्टमर के नाम लिखने में हुई गलती है. इसके लिए हम माफी मांगते हैं.

इस मामले पर स्थानीय अखबार ने घटना को लेकर कहा है कि एक बार फिर स्टारबक्स कॉफी शॉप पर पक्षपात का आरोप लगा है. इस बार इस बार एक कर्मचारी द्वारा मुस्लिम व्यक्ति के कप पर आईएसआईएस लिखे जाने के बाद आरोप लगा है.

अखबार का ट्वीट
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details