वॉशिंग्टन: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अजीज नाम के एक व्यकित अपने दो साथियों के साथ एक कॉफी पर पहुंचा. जहां उसने कॉफी का ऑर्डर दिया. इसके बाद काउंटर पर बैठे एक आदमी ने उसका नाम पूछा. ऑर्डर देने के कुछ देर के बाद ऑर्डर तैयार हो गया.
जब ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने अपना आर्डर लिया तो उसने देखा कि उसके कॉफी कप पर आईएसआईएस लिखा हुआ है. हालांकि, उस समय उन तीनों साथियों ने कॉफी पी ली और वहां से चले गए. बाद में अजीज ने इस घटना का जिक्र करते हुए अपने एक मित्र को ट्वीट किया जिसके बाद से यह घटना चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई.
इस घटना को वाशिंग्टन के लेखक वजाहत अली ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किय. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस्लामी पोशाक में एक व्यक्ति ने एक स्टारबक्स कर्मचारी को बताया कि उसका नाम अजीज था उसने कप पर 'ISIS' लिख दिया.
वहीं , इस घटना के बारे में एक महिला ने लिखा कि ' मेरी बहन के पति और अपने साथियों के साथ शेलनट हिल के स्टारबक्स में गए. ध्यान रहे कि वे मुस्लिम पुरुष हैं जो थोबा (Thobes) पहनते हैं और उनकी दाड़ी है. जिससे उनको आसानी से पहचाना जा सकता है कि वो मुस्लिम हैं.कोई भी वकील, जो कुछ दिशा दे सकता.