दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'स्पेस एक्स' के विमान से चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे - four astronauts to Earth

स्पेस एक्स ने नासा के साथ मिलकर चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा था जो आज यात्रियों को लेकर लौट आया है. पढ़ें पूरी खबर...

spacex
spacex

By

Published : May 2, 2021, 9:11 PM IST

केप केनवरल (अमेरिका) : स्पेस एक्स का विमान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रविवार को लौटा.

अंतरिक्ष यात्री रात के समय ही धरती पर लौटे. इससे पहले चंद्रमा के लिए गया नासा का पहला यान 27 दिसंबर 1968 को रात के अंधेरे में हवाई के निकट समुद्र में उतरा था.

चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे

एलन मस्क की कंपनी 'स्पेस एक्स' का विमान फ्लोरिडा के पनामा शहर के तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में पूर्वाह्न तीन बजे से पहले उतरा.

पढ़ें :-स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन

अंतरिक्ष यात्रियों में तीन अमेरिकी और एक जापानी नागरिक थे. नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से नवंबर में उन्होंने 'रीसाइलेंस' कैप्सूल से उड़ान भरी थी. इसी कैप्सूल के जरिए वह धरती पर उतरे.

अंतरिक्ष यात्रियों का 167 दिन का यह अभियान अमेरिका का सबसे लंबा अभियान था. इससे पहले 1974 में 84 दिन का अभियान चला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details