दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Howdy Modi: कौन है डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी को रोककर सेल्फी लेने वाला यह बच्चा - कर्नाटक का सात्विक हुआ मशहूर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने वाला कर्नाटक का लड़का पल भर में पूरी दुनिया में मशहूर हो गया. हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने गए दोनों नेताओं को देखकर सात्विक अपने आप को सेल्फी के लिए रोक नहीं सका. पढ़ें पूरी खबर...

सेल्फी लेता सात्विक

By

Published : Sep 24, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:30 PM IST

बेंगलुरु/ ह्य्स्टनः एक छोटे से बच्चे ने दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली नेता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली. सेल्फी लेने के बाद कर्नाटक के सिरसी का यह लड़का पूरे दुनिया में पल भर में मशहूर हो गया. सात्विक हेगड़े ने ह्यूस्टन में मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में उनका स्वागत किया.

एनआरजी स्टेडियम में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अगवानी करते हुए उन्हें ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच पर ले जा रहे थे. भारतीय मूल के कई बच्चों ने उनका स्वागत किया, जहां सभी बच्चे हाथ जोड़कर और मुस्कुराकर उनका स्वागत कर रहे थे. वहीं एक बच्चे ने इस मौके पर दोनों नेताओं के साथ एक सेल्फी भी ली.

मोदी और ट्रंप के साथ लेते सेल्फी लेता सात्विक

मोदी ने न सिर्फ सेल्फी ली बल्कि खुद अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से एक घटना का एक वीडियो साझा किया, जिसे अब तक 50,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'हाउडी मोदी का यादगार क्षण जब पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने युवाओं के एक समूह से मुलाकात की.'

पीएम मोदी का आधिकारिक ट्वीट

अमेरिका के व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इस तस्वीर को साझा किया.

व्हाइट हाउस का ट्वीट

सात्विक टेक्सास के लुइस डी ब्रांड्स स्कूल में 6 वीं कक्षा छात्र है. सात्विक कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़ जिले के सिद्धपुर तालुक के सिरसी हिल्स के मूल निवासी है. उनके माता पिता 17 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं. सात्विक की मां अमेरिका के सरकारी स्कूल में शिक्षक है. सात्विक के दादा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है.

पढ़ेंः 'हाउडी मोदी' में मोदी से प्रभावित हुए ट्रंप, अचानक मोदी का भाषण सुनने पहुंचे

बता दें कि ह्यूस्टन में 22 सितबंर को हुए 'हाउडी मोदी' आयोजन में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन की भव्यता का इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें ट्रंप के अलावा कई कांग्रेसमैन, सीनेटर्स, ह्यूस्टन के मेयर समेत कई नेता शामिल हुए.

इस समारोह का आयोजन ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में किया गया था, जो अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details