वाशिंगटन : अमेरिका की संघीय जूरी (US federal jury) ने 29 साल के एक भारतीय नागरिक (Indian citizens) को विमान में सफर के दौरान अपमानजनक यौन संपर्क (abusive sexual contact) घटना का दोषी ठहराया है. इस मामले में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, साउथ कैरोलिनी जिले (South Carolina District) के कार्यवाहक अटॉर्नी एम रेट डीहार्ट (M Rhett DeHart) ने बताया कि शिवा के. दुर्बेसुला को जूरी ने उड़ान के दौरान अपमानजनक यौन दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया है.
क्या है मामला
मीडिया में आए बयान के मुताबिक, अदालती रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि विमान के चालक दल के सदस्य द्वारा दुर्बेसुला को पीड़िता के पास से हटाने के बाद उसने फिर से अपनी पुरानी सीट पर बिठाने को कहा, ताकि वह पीड़िता से फिर से बात कर सके. मुकदमे के दौरान, अभियोजकों ने दूसरी पीड़िता की गवाही भी पेश की जिसने कहा कि 21 मार्च, 2019 को, विमान वाकये से करीब तीन महीने पहले, दुर्बेसुला ने न्यूयॉर्क सिटी सबवे ट्रेन के कोने में उसे धकेल दिया था और उसे गलत तरीके से छुआ था. पीड़िता ने ट्रेन से बाहर जाते वक्त दुर्बेसुला का वीडियो बना लिया था, जिससे अभियोजकों को उसकी पहचान करने और उसपर आरोप तय करने में मदद मिली. पहला मामला लंबित ही थी जब दुर्बेसुला ने विमान में अन्य महिला का यौन उत्पीड़न किया.