दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रूड मौत मामला : लोगों ने 'स्पिट हुड' पहनकर किया विरोध प्रदर्शन

अमेरिका के न्यूयॉर्क में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से रोचेस्टर में विरोध जारी है. यहां लोगों ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया.

Daniel prude
डैनियल प्रूड

By

Published : Sep 8, 2020, 2:21 PM IST

रोचेस्टर (अमेरिका) : अमेरिका में रोचेस्टर पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों ने 'स्पिट हुड' (थूक के छींटों से बचने के लिए नकाब) छोड़ पूरी तरह से निर्वस्त्र होकर डेनियल प्रुड की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया.

स्थानीय मीडिया में आई तस्वीरों और वीडियो में करीब आधा दर्जन लोग निर्वस्त्र होकर या न्यूनतम कपड़े पहनकर प्रदर्शन करते दिख रहे थे. कुछ ने अपनी पीठ पर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के नारे लिखे थे. प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह शहर की जन सुरक्षा इमारत के सामने बारिश से गीली सड़क पर बैठक कर मूक प्रदर्शन किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय बाद प्रदर्शनकारियों को कंबल दिया गया और कार से उन्हें उनके स्थानों पर छोड़ दिया गया.

इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि रोचेस्टर उन शहरों में शामिल हैं जहां पिछली कुछ रातें खराब गुजरी हैं.

पढ़ें :-डैनियल प्रूड की मौत : जांच के लिए अमेरिका में वृहद न्यायपीठ का गठन

उल्लेखनीय है कि 41 वर्ष के अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की 23 मार्च को मौत हो गई थी. पुलिस ने थूकने से रोकने के लिए उनके सिर पर हुड डाल दिया था और उसे करीब दो मिनट तक दबाए रखा जब तक कि उनकी सांस नहीं रुक गईं. करीब एक हफ्ते तक जीवनरक्षक प्रणाली पर रखने के बाद प्रूड की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details