दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्लोरिडा: रनवे से फिसलकर नदी में गिरा विमान, 136 यात्री थे सवार - बोइंग 737 विमान

फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लैंडिंग के वक्त एक विमान ने अपना संतुल्न खो दिया और नदी में जा गिरा. विमान में 136 यात्री सवार थे. पढ़ें पूरी खबर.

नदी में गिरा विमान. (सौ. @AFP)

By

Published : May 4, 2019, 11:41 AM IST

Updated : May 4, 2019, 12:33 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान नदी में गिर गया. बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में जा गिरा. इसमें लगभग 136 यात्री सवार थे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बता दें, हादसे में रेस्क्यू किए गए लोगों को चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है.

रनवे से फिसलकर नदी में गिरा विमान. (सौ. @JSOPIO)

पढ़ें:वेनेजुएला में तख्ता पलट की कोशिश, संघर्ष बढ़ने से हिंसा, कई घायल

आपको बता दें, ये घटना बीती देर रात की है. जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में जा गिरा.

इस संबंध में नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से जानकारी प्राप्त हुई. जिसके मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ. बता दें, यह विमान क्यूबा से आ रहा था.

Last Updated : May 4, 2019, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details