दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा में हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - संघीय लोक सुरक्षा मंत्री

वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति को पुलिस जानती थी और यह घटना क्षेत्र में गिरोहों के बीच संघर्ष से जुड़ी हुई है.

कनाडा में हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
कनाडा में हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 10, 2021, 6:21 PM IST

रिचमॉन्ड : वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने इसे गिरोहों के बीच रंजिश से जुड़ी घटना बताया है. संदिग्धों ने पुलिस पर भी गोली चलाई.

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति को पुलिस जानती थी और यह घटना क्षेत्र में गिरोहों के बीच संघर्ष से जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया था.

पुलिस बल की ओर से बताया गया गोलीबारी की घटना के बाद जब अधिकारियों ने एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई नहीं की क्योंकि वहां पर कई अन्य लोग भी थे. वाहन में कम से कम दो व्यक्ति सवार थे.

उन्होंने बताया कि घटना में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ.पुलिस ने बताया कि बाद में, 28 किलोमीटर दूर एक जलती हुई कार बरामद हुई.

पढ़ें- इथियोपिया के शांतिरक्षकों को शरणार्थी शिविर भेजा गया : सूडान

संघीय लोक सुरक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने इसे गिरोहों के बीच रंजिश से जुड़ी घटना बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details