वाशिंगटन : भारत के विदेशी नागरिक ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) का कार्ड रखने वाले भारतीय मूल या भारतीय समुदाय के लोगों को अब भारत जाने के लिए अपने पुराने पासपोर्ट साथ रखने की आवश्यकता नहीं है.
भारतीय दूतावास ने केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना का जिक्र करते हुए सोमवार को बताया कि ओसीआई कार्ड के साथ पुराने पासपोर्ट रखने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है.
इस घोषणा ने विदेशों में रह रहे भारतीयों की एक बड़ी चिंता को दूर कर दिया है. दूतावास ने कहा, 'अब से, पुरानी पासपोर्ट संख्या वाले मौजूदा ओसीआई कार्ड के सहारे यात्रा करने वाले ओसीआई कार्ड धारक को पुराना पासपोर्ट साथ रखने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन नया (मौजूदा) पासपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा.'
दूतावास ने बताया कि भारत सरकार ने 20 साल से कम और 50 साल से अधिक की आयु वाले कार्डधारकों के लिए ओसीआई कार्ड पुन: जारी करने की समय सीमा और बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 करने का फैसला किया है.
दुनियाभर के भारतीयों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, पासपोर्ट पर अब नहीं लागू होगा ये नियम - overseas citizen of india
विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय दूतावास ने विदेशों में रह रहे भारतीयों की एक बड़ी चिंता को दूर कर दिया है. भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) का कार्ड रखने वाले भारतीय मूल या भारतीय समुदाय के लोगों को अब भारत जाने के लिए अपने पुराने पासपोर्ट साथ रखने की आवश्यकता नहीं है.
दुनियाभर के भारतीयों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, पासपोर्ट पर अब नहीं लागू होगा ये नियम
पढ़ें :विदेश में खो जाए आपका पासपोर्ट तो जानें कैसे और कहां मिलेगी मदद
वर्ष 2005 से लागू ओसीआई के दिशा-निर्देशानुसार, 20 साल से कम और 50 साल से अधिक आयु के कार्डधारकों को हर बार नया पासपोर्ट बनवाने पर अपना कार्ड पुन: जारी कराना होता है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाई है, लेकिन ओसीआई कार्डधारकों के लिए यात्रा के दौरान पुराने पासपोर्ट को साथ रखने की अनिवार्यता में छूट पहली बार दी गई है.