सियोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा उसके एक मालवाहक जहाज को जब्त किए जाने को गैर-कानूनी कृत्य बताते हुए इसे तुरंत लौटाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से कदम उठाने का अनुरोध किया है.
अमेरिका ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उसने प्रतिबंध के उल्लंघन संबंधी गतिविधियों के कारण उत्तर कोरिया में पंजीकृत मालवाहक जहाज एम/वी वाइज ऑनेस्ट को अपने कब्जे में ले लिया है. एक साल पहले इस जहाज को इंडोनेशिया में कब्जे में लिया गया था.
पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा छोटी दूरी की मिसाइलों से हथियारों के परीक्षण के बाद बढ़े तनाव के बीच यह जब्ती हुई है .