दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेडिसिन का नोबेल-2019 : तीन लोगों को संयुक्त रूप से मिला पुरस्कार

साल 2019 के नोबेल पुरस्कारों का एलान हो चुका है. मेडिसिन में ये पुरस्कार तीन लोगों को संयुक्त रूप से दिया जाएगा. इन तीन वैज्ञानिकों के नाम विलियम जी काएलिन जूनियर, सर पीटर जे रैटक्लिफी और ग्रेग एल सीमेंजा है. जानें पूरा विवरण

मेडिसीन का नोबेल जीतने वाले वैज्ञानिक

By

Published : Oct 7, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 12:11 AM IST

स्टॉकहोम : साल 2019 में मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया है. इन तीनों लोगों को ऑक्सीजन पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है.

तीनों लोगों को सेल (Cells) किस तरह ऑक्सीजन का एहसास (Sense) करते हैं और कैसे इसे एडैप्ट (Adapt) करते हैं (How cells sense and adapt to oxygen), इस विषय पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

नोबेल समिति ने सोमवार को घोषणा की कि उन्हें 'कोशिकाओं के ऑक्सीजन की उपलब्धता का आभास करने और उसके अनुकूल बनने' पर उनकी खोज के लिए संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है.

कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूटेट ने एक बयान में बताया कि तीनों 90 लाख क्रोनोर (9,18,000 डॉलर) की नकद राशि बराबर साझा करेंगे.

इसमें कहा गया कि तीनों वैज्ञानिकों की इस महत्वपूर्ण खोज का शरीर विज्ञान के लिए बुनियादी महत्व है और इससे एनीमिया (रक्तालप्ता), कैंसर तथा अन्य कई बीमारियों से लड़ने की नयी रणनीतियों का रास्ता साफ हुआ है.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Oct 8, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details