स्टॉकहोम : साल 2019 में मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया है. इन तीनों लोगों को ऑक्सीजन पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है.
तीनों लोगों को सेल (Cells) किस तरह ऑक्सीजन का एहसास (Sense) करते हैं और कैसे इसे एडैप्ट (Adapt) करते हैं (How cells sense and adapt to oxygen), इस विषय पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
नोबेल समिति ने सोमवार को घोषणा की कि उन्हें 'कोशिकाओं के ऑक्सीजन की उपलब्धता का आभास करने और उसके अनुकूल बनने' पर उनकी खोज के लिए संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है.