न्यू यॉर्क :अमेरिका का न्यूजर्सी स्कूल डिस्ट्रिक न्यूजर्सी की एक पूर्व शिक्षिका को 325,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने जा रहा है. शिक्षिका ने दावा किया था कि वार्षिकी (ईयर बुक) में प्रकाशित एक फोटो को उसे डिजिटल तौर पर संपादित करने के लिए मजबूर किया गया.
मीडिया में आई खबर के अनुसार इस फोटो में एक विद्यार्थी ने 'ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की टीशर्ट पहन रखी थी, जिसे डिजिटल तरीके से संपादित करके शिक्षिका को सादे नीले रंग का करने को मजबूर किया गया था.
'एनजे एडवांस मीडिया' की खबर के मुताबिक द वॉल टाउनशिप स्कूल बोर्ड ने मंगलवार को सुसान पारसन के साथ समझौता पत्र को स्वीकृति दे दी. हालांकि 'डिस्ट्रिक' ने गलती नहीं स्वीकारी. इस राशि का भुगतान 'डिस्ट्रिक' के बीमा वाहक द्वारा किया जाएगा.