दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यू जर्सी वार्षिकी पुस्तक में ट्रंप से जुड़े संपादन के लिए 325,000 डॉलर का करेगा भुगतान

अमेरिका का न्यूजर्सी स्कूल डिस्ट्रिक न्यूजर्सी की एक पूर्व शिक्षिका को 325,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने जा रहा है.

ट्रंप
ट्रंप

By

Published : Mar 18, 2021, 7:11 PM IST

न्यू यॉर्क :अमेरिका का न्यूजर्सी स्कूल डिस्ट्रिक न्यूजर्सी की एक पूर्व शिक्षिका को 325,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने जा रहा है. शिक्षिका ने दावा किया था कि वार्षिकी (ईयर बुक) में प्रकाशित एक फोटो को उसे डिजिटल तौर पर संपादित करने के लिए मजबूर किया गया.

मीडिया में आई खबर के अनुसार इस फोटो में एक विद्यार्थी ने 'ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की टीशर्ट पहन रखी थी, जिसे डिजिटल तरीके से संपादित करके शिक्षिका को सादे नीले रंग का करने को मजबूर किया गया था.

'एनजे एडवांस मीडिया' की खबर के मुताबिक द वॉल टाउनशिप स्कूल बोर्ड ने मंगलवार को सुसान पारसन के साथ समझौता पत्र को स्वीकृति दे दी. हालांकि 'डिस्ट्रिक' ने गलती नहीं स्वीकारी. इस राशि का भुगतान 'डिस्ट्रिक' के बीमा वाहक द्वारा किया जाएगा.

पार्सन उच्च विद्यालय की वार्षिकी की सलाहकार थी और उनका कहना था कि प्रधानाचार्य की ओर से कार्यवाहक सचिव के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति ने 2017 में उन्हें 'ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' को एक विद्यार्थी की टीशर्ट से हटाने और उसे ऐसा दिखाने के लिए कहा था कि जैसे लोगों को लगे कि बच्चे ने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी हो.-

पढ़ें- कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामला : भारतीय को अमेरिका में तीन साल की कैद

पार्सन को इस राशि में से 204,000 राशि मिलेगी और बाकी की राशि से अटॉर्नी का खर्चा भरा जाएगा. स्कूल डिस्ट्रिक ने वार्षिकी को फिर से मूल तस्वीर के साथ जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details