वॉशिंगटन : तीन नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है. ऐसे में कोरोना महामारी के मद्देनजर मतदाताओं की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है. ऐसे ही लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए नासा की अंतरिक्ष यात्री केंट रूबिंस ने अंतरिक्ष से वोट डालने की योजना बनाई है. नासा की अंतरिक्ष यात्री केंट रूबिंस ने बताया कि पृथ्वी से 200 मील दूर अंतरिक्ष से अपना अगला वोट डालने की योजना बना रही हैं.
बता दें कि रूबिंस रूस के स्टार सिटी में मॉस्को के ठीक बाहर हैं, जो अक्टूबर के मध्य में लॉन्च होने वाले दो कॉस्मोनॉट्स मिशन का हिस्सा है.
इस संबंध में बात करते हुए रूबिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि वोट देना हर किसी के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है. अगर हम इसे अंतरिक्ष से कर सकते हैं, तो मेरा मानना है कि लोग इसे जमीन से भी कर सकते हैं.
बता दें कि ज्यादातर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ह्यूस्टन में रहते हैं. टेक्सास कानून उन्हें एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक मतदान का उपयोग करके अंतरिक्ष से वोट करने की अनुमति देता है. मिशन कंट्रोल ने मतपत्र को स्पेस स्टेशन के लिए आगे बढ़ाया और पूरा मतपत्र वापस काउंटी क्लर्क के पास भेज दिया.