दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

3500 से अधिक अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप सरकार पर मुकदमे चलाये - ट्रंप सरकार पर मुकदमे

ट्रंप सरकार पर 3500 से अधिक कंपनियों ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में मुकदमा चलाया है. उसमें कहा गया है कि तीन खरब अमेरिकी डॉलर वाले चीनी उत्पादों के प्रति टैरिफ बढ़ाने की कार्रवाई अवैध है.

us companies sue trump govt
us companies sue trump govt

By

Published : Sep 27, 2020, 10:00 PM IST

बीजिंग: दो हफ्तों में टेस्ला, फोर्ड मोटर, थार्गेट वालग्रीन और होम डिपो समेत लगभग 3500 अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप सरकार पर मुकदमे चलाये हैं. यह कहा गया है कि ट्रंप सरकार द्वारा तीन खरब अमेरिकी डॉलर वाले चीनी उत्पादों के प्रति टैरिफ बढ़ाने की कार्रवाई अवैध है. समाचार एजेंसी ने 26 सितंबर को यह रिपोर्ट दी है.

उक्त मुकदमे अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में चलाये गये हैं, जिनमें अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और अमेरिकी कस्टम्स व सीमा रक्षा ब्यूरो पर कई बार चीनी उत्पादों के प्रति टैरिफ बढ़ाकर निरंतर रूप से व्यापारिक संघर्ष गंभीर बनाने का आरोप लगाया गया.

रिपोर्ट के अनुसार मुकदमे चलाने वाली कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों की हैं और कंपनियों की संख्या बहुत अधिक है. बीते दो वर्षों में ट्रंप ने क्रमश: चार बार चीनी उत्पादों के प्रति अतिरिक्त टैरिफ लिये हैं, जिनमें शामिल उत्पादों का कुल मूल्य लगभग पांच खरब अमेरिकी डॉलर है.

वर्तमान में चलाये गये मुकदमे केवल चीन के प्रति टैरिफ मालों की सूची तीन व सूची चार से संबंधित हैं. सूची तीन में चीन से आयातित दो खरब अमेरिकी डॉलर वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लिया गया. सूची चार में लगभग 1.2 खरब अमेरिकी डॉलर वाले चीनी उत्पादों पर 7.5 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details