बीजिंग: दो हफ्तों में टेस्ला, फोर्ड मोटर, थार्गेट वालग्रीन और होम डिपो समेत लगभग 3500 अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप सरकार पर मुकदमे चलाये हैं. यह कहा गया है कि ट्रंप सरकार द्वारा तीन खरब अमेरिकी डॉलर वाले चीनी उत्पादों के प्रति टैरिफ बढ़ाने की कार्रवाई अवैध है. समाचार एजेंसी ने 26 सितंबर को यह रिपोर्ट दी है.
उक्त मुकदमे अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में चलाये गये हैं, जिनमें अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और अमेरिकी कस्टम्स व सीमा रक्षा ब्यूरो पर कई बार चीनी उत्पादों के प्रति टैरिफ बढ़ाकर निरंतर रूप से व्यापारिक संघर्ष गंभीर बनाने का आरोप लगाया गया.