दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मोदी-ट्रंप की मुलाकात अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्चिक अर्थव्यवस्था के लिए अहम

अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मुलाकात को दोनों देशों के लिए अहम बताया है. रिपब्लिकन नेता ने कहा कि दुनिया इनके कारण ही सुरक्षित है. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी ट्रंप की मुलाकात
मोदी ट्रंप की मुलाकात

By

Published : Feb 25, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:27 PM IST

वॉशिंगटन/ नई दिल्ली : अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम बताया है.

सीनेटर टेड क्रूज ने सोमवार को कहा कि भारत मित्र है, सहयोगी है और धरती पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है.

उन्होंने कहा कि , ट्रंप और मोदी की मुलाकात अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम है. पिछले वर्ष टेक्सास में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हुई थी और वहां मैंने भारत-अमेरिकी मित्रता के प्रति अपना दृढ़ संकल्प दोहराया था.

सांसद पीट ओल्सन ने कहा कि भारत में ट्रंप का जिस तरह स्वागत हुआ वह देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि भारत कारोबार और कूटनीति दोनों ही मामलों में अमेरिका का सबसे बड़ा साझेदार है.

रिपब्लिकन नेता केविन मैककर्थी ने कहा कि भारत में ट्रंप का जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ है वह दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करता है और दिखाता है कि दुनिया इसके कारण सुरक्षित है.

पढ़ें : राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का औपचारिक स्वागत, राजघाट पर बापू को दी श्रद्धाजंलि, किया पौधारोपण

सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों, खासकर कारेाबारी संबंधों में विस्तार कर रहा है, तो उसे मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में भी बात करना चाहिए.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details