न्यूयॉर्कः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ रूस के शीर्ष राजनयिक सेर्गेई लावरोव से 27 सितबंर को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मिलेंगे. यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने की.
गौरतलब है कि इससे पहले दोनों की मुलाकात रूस के सोची शहर में हुई थी.
वाशिंगटन और मॉस्को ने जब से 1987 की 'इंटरमेडियेट न्यूक्लियर फोर्सेज' संधि (मध्यवर्ती परमाणु बल संधि) खत्म की है, तब से दोनों देशों के बीच एक बार फिर हथियार बनाने की होड़ का दौर शुरू होने आशंका है. दरअसल इस संधि के तहत दोनों देशों के परमाणु और परंपरागत हथियार के उपयोग को सीमित किया गया था.