मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के उत्तरी सीमावर्ती राज्य सोनोरा में गोपनीय तरीके से दफनाए गए 14 शव मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य के अभियोजकों ने कहा कि कब्र के भीतर हड्डियां, जले हुए और क्षत विक्षत शव मिले हैं. जांच अधिकारियों ने कहा कि शव की संख्या अभी वे निर्धारित नहीं कर पाए हैं. आशंका है कि मादक पदार्थ के किसी गिरोह ने इन शवों को दफनाया होगा. अधिकारियों के मुताबिक कम से कम 14 शव हो सकते हैं.
लापता लोगों के रिश्तेदारों की स्वयंसेवी खोजी टीम द्वारा इस जगह का पता लगाया गया. यह जगह सोनोरा राज्य की राजधानी हर्मोसिलो के पश्चिम में एक राजमार्ग के पास स्थित है.
दरअसल, सोनोरा में मादक पदार्थ के गिरोहों के बीच अक्सर टकराव होता है. सिनालोआ गिरोह, जलिस्को गिरोह और भगोड़े तस्कर राफेल कारो क्विन्टेरो के सदस्यों के बीच पहले भी टकराव की घटनाएं हो चुकी हैं. इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने जाकाटेकस राज्य में एक राजमार्ग ओवरपास से लटके तीन और शवों की खोज की. पिछले सप्ताह भी वहां 10 शव पाए गए थे.