टोरियोन: सोमवार को उत्तरी मेक्सिको में लॉस वेगास से मॉन्टेरे जा रहे एक निजी विमान का मलबा बरामद हुआ है.
इलाके का जायजा ले रहे एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ समय पहले लापता हो गया था. इस विमान में 14 लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है.
हवाई यातायात नियंत्रकों का कहना है कि रविवार शाम को बोम्बार्डियर चैलेंजर 601 विमान उत्तरी मेक्सिको के कोआहिला राज्य के ऊपर उड़ान भरते हुए अचानक बहुत ऊंचाई पर चला गया. जिसके कारण विमान से उनका संपर्क टूट गया.
इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी को सोमवार को एक विमान का मलबा मिला था जो लापता हुए विमान से मेल खा रहा है.