दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : जॉर्ज फ्लॉयड की याद में दक्षिणी कैरोलिना में श्रद्धांजलि सभा

जॉर्ज फ्लॉयड की याद में बैपटिस्ट चर्च में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने एक सुर में गीत गाकर जॉर्ज के लिए प्रार्थना की.

memorial-held-in-north-carolina-for-george-floyd
दक्षिणी कैरोलिना में जॉर्ज फ्लॉयड के लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

By

Published : Jun 7, 2020, 1:31 PM IST

वॉशिंगटन : पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की याद में उत्तरी कैरोलिना के रायफोर्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक बैपटिस्ट चर्च में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.

जॉर्ज की याद में जमा हुए लोगों ने इस दौरान एक सुर में गीत गाया, जहां जॉर्ज की तस्वीर को चैपल के पास एक देवदूत के पंखों के साथ सजाया गया था.

जॉर्ज फ्लॉयड के लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

पूरे मामले पर एक नजर :

गौरतलब है कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 वर्षीय फ्लॉयड को उनकी गर्दन पर घुटना रखकर पकड़ा. इस दौरान वह बार-बार निवेदन कर कहते रहे, 'मैं सांस नहीं ले सकता..प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मुझे छोड़ें.' लेकिन अधिकारी ने उन्हें नहीं छोड़ा, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

पढ़ें :जार्ज फ्लॉयड हत्याकांड : कर्फ्यू को लेकर तनाव के बीच न्यूयार्क में विरोध प्रदर्शन

इसके बाद पुलिस अधिकारी को थर्ड डिग्री देने और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले के बाद से ही नस्लभेद के खिलाफ देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाई जा रही है, तो कहीं अमेरिका के झंडे को आग के हवाले कर दिया गया. इस पर प्रदर्शनकारी अपना रोष अलग-अलग तरह से निकाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details