न्यूजर्सी (अमेरिका) : साउथ न्यूजर्सी में एक घर में पार्टी के दौरान गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. न्यूजर्सी राज्य पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय पुरुष और 25 वर्षीय महिला की गोलीबारी में मौत हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि फेयरफील्ड टाउनशिप के एक घर में पार्टी के दौरान शनिवार देर रात गोलीबारी की खबर पुलिस को मिली थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी में सैकड़ों लोग मौजूद थे. हवाई फुटेज में घर के बाहर वाले मैदान में मलबा फैला हुआ दिख रहा है.