दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ह्वाइट हाउस छोड़ने के बाद मार-ए-लागो एस्टेट होगा ट्रंप का स्थायी पता - mar a lago estate

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब फ्लोरिडा में बने अपने मार-ए-लागो एस्टेट में रहेंगे. यह उनका नया स्थाई पता होगा. पढ़ें पूरी खबर...

trump
trump

By

Published : Jan 20, 2021, 6:52 PM IST

वॉशिंगटन : ह्वाइट हाउस छोड़ने के बाद अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को अपना स्थायी आवास बनाएंगे. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक ह्वाइट हाउस में ट्रंप के आखिरी दिन निकले ट्रकों को पाम बीच में उनके मार-ए-लागो आवास पर जाते देखा गया.

ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.

राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे विंटर ह्वाइट हाउस भी कहा गया.

राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था.

पढ़ें :-ट्रंप ने अपने विदाई भाषण में बाइडेन को दी शुभकामनाएं

लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था और इसे एक निजी क्लब में बदल दिया था जो बीते चार सालों के दौरान उनका शीतकालीन घर रहा.

करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट में 128 कमरे हैं. एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है और क्लब की सदस्यता खरीदने वालों के लिए यह खुला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details