ऑस्टिन (अमेरिका) :अमेरिका में टेक्सास राज्य के ऑस्टिन शहर में शनिवार सुबह गोलीबारी में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने ट्वीट किया कि कई पीड़ितों को चोट आई है.
ऑस्टिन-ट्रैविस काउंटी ईएमएस ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि कम से कम 12 मरीजों का इलाज हुआ या उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हमलावर की पहचान नहीं
अभी यह पता नहीं चला है कि गोलियां लगने के कारण कितने लोगों को चोट लगी. यह भी पता नहीं चला है कि गोलीबारी कैसे हुई.