दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वेनेजुएला में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत

प्रवासियों को त्रिनिदाद और टोबैगो लेकर जा रही नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. अब तक तटरक्षक नाव द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्यारह शव बरामद किए जा चुके हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 14, 2020, 6:27 PM IST

काराकस : वेनेजुएला के काराकस में एक नाव पलटने से चौदह लोगों की मौत हो गई. सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों का हवाले से बताया कि नाव प्रवासियों को त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए लेकर जा रही थी.

त्रिनिदाद और टोबैगो कोस्ट गार्ड मुताबिक जहाज 6 दिसंबर को रवाना हुआ जिसमें 20 से अधिक लोग सवार थे.

रविवार दोपहर एक तटरक्षक नाव द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्यारह शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इन ग्याराह लोगों के अलावा हादसे में तीन और लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें - चीन : यांग्त्सी नदी के मुहाने पर टकराए दो जहाज, तीन की मौत, पांच नाविक लापता

वहीं, सरकार ने कहा कि सुरक्षा बल वर्तमान में घटना की जांच कर रहे हैं. हालांकि हादसे को लेकर क्षेत्र में आपराधिक गिरोहों का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details