दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हवाई में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अंदेशा नहीं

हवाई के बिग आईलैंड (हवाई) के पश्चिमी हिस्से में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप जमीन से करीब 16 किलोमीटर की गहराई में आया.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : Apr 14, 2019, 3:28 PM IST

केलुआ कोना (हवाई) : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि हवाई के बिग आईलैंड (हवाई) के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया.

एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप शाम करीब पांच बजे आया और इसका केंद्र केलुआ कोना से 24 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में था.

यह भूकंप जमीन से करीब 16 किलोमीटर की गहराई में आया.

पढ़ेंः सूडान: सड़कों पर उतर आई जनता, लोकतांत्रिक सरकार की मांग

राष्ट्रीय मौसम सेवा के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई अंदेशा नहीं है.

केंद्र ने कहा कि द्वीप के कुछ हिस्सों को तेज झटके महसूस हुए होंगे.

‘हवाई न्यूज नाउ’ की खबर के मुताबिक ‘हवाई इलेक्ट्रिक लाइट’ ने ट्वीट किया कि वाइकालोआ में 3,300 उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने ‘हवाई न्यूज नाउ’ को बताया कि भूकंप की वजह से एक बड़ी चट्टान हाईवे 19 क्वीन काहुमानू पर आकर गिर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details