दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चंद्र ग्रहण और सुपरमून : ऑस्ट्रेलिया और चिली में धरती से ढका चांद

साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण आज लगा है. चीली में सुपर मून से पहले चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी चंद्र ग्रहण देखने को मिला.

By

Published : May 26, 2021, 8:28 PM IST

eclipse
eclipse

चिली/सिडनी :साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण आज लगा है. चिली में सुपर मून से पहले चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी चंद्र ग्रहण देखने को मिला.

चिली में सुपर मून से पहले चंद्र ग्रहण दिखाई दिया

सुपर मून

चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है. जो पृथ्वी की परिक्रमा करता है. चक्कर काटते समय एक ऐसी स्थिति बनती है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है यानी इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे कम होती है. इस दौरान कक्षा में करीबी बिंदु से इसकी दूरी करीब 28,000 मील रहती है. इस दौरान चंद्रमा बड़ा नजर आता है जिसे सुपरमून कहते हैं. पृथ्वी के सबसे नजदीक होने के कारण चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखता है.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी दिखा चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण

पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है और चंद्रमा पृथ्वी की. चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में पूरी तरह या आंशिक रूप से छिप जाता है. चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दौरान होता है इसलिए पहले पूर्णिमा के चंद्रमा को समझते हैं. पृथ्वी की तरह ही चंद्रमा का आधा हिस्सा सूरज की रोशनी में प्रकाशित रहता है, पूर्ण चंद्र की स्थिति तब बनती है जब चंद्रमा और सूरज पृथ्वी के विपरीत दिशा में होते हैं. इससे रात में चंद्रमा तश्तरी की तरह नजर आता है. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते हैं और चंद्रमा पृथ्वी की छाया से होकर गुजरे तो इससे पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details