दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया से अमेरिका के जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण - launch of us spy satellite

अमेरिका के जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण के दूसरे चरण के पूरा होने तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी और उपग्रह पर सुरक्षात्मक कवर लगाया गया था. बाद में नेशनल रिकोनेसंस ऑफिस (एनआरओ) के अनुरोध पर वीडियोग्राफी रोक दी गयी.

us spy satellite from california
अमेरिका के जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण

By

Published : Apr 27, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 3:55 PM IST

वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डा: कैलिफोर्निया से अमेरिका के एक जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया. वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डे से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस डेल्टा IV हेवी रॉकेट के जरिये एनआरओएल-82 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया.

प्रक्षेपण के दूसरे चरण के पूरा होने तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी और उपग्रह पर सुरक्षात्मक कवर लगाया गया था. बाद में नेशनल रिकोनेसंस ऑफिस (एनआरओ) के अनुरोध पर वीडियोग्राफी रोक दी गयी.

कैलिफोर्निया से अमेरिका के जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण

पढ़ें:जरूरत के वक्त में भारत हमारे साथ था और अब हम उनके साथ रहेंगे : बाइडेन

एनआरओ एक सरकारी एजेंसी है जो अमेरिकी खुफिया उपग्रहों के विकास, निर्माण, प्रक्षेपण और रख रखाव का जिम्मा संभालती है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details