दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : लास वेगास के अपार्टमेंट में आग से छह लोगों की मौत, 13 घायल - लास वेगास में तीन मंजिले अपार्टमेंट में

अमेरिका के लास वेगास में एक तीन मंजिली इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जांचकर्ताओं ने बाताया कि यह आग प्रथम तल पर स्टोव से लगी थी. पढ़ें पूरी खबर...

fire in las vegas
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 22, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 5:54 PM IST

लास वेगास : अमेरिका के लास वेगास में तीन मंजिले अपार्टमेंट में आग लग जाने से छह लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग धुंए से बचने के लिए ऊपर से कूदने के कारण घायल हो गए.

जांचकर्ताओं ने बताया कि लास वेगास के टूरिस्टी फ्रीमोंट स्ट्रीट जिले से कुछ ही दूरी पर शनिवार को इस अपार्टमेंट के प्रथम तल पर स्टोव से आग लग गई. लोग उष्मा के लिए स्टोव का उपयोग करते हैं.

लास वेगास की तीन मंजीली इमारत में लगी आग

अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता टिम जीमांस्की ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और खिड़कियों से पहले से ही कूद रहे या लटके हुए लोगों को बचाना शुरू किया.

उन्होंने कहा, 'पहली चीज जो आप सोचते हैं: हमें लेागों को बचाना है. 16 फुट ऊंचा या उससे अधिक ऊंचाई घातक हो सकती है.'

पढ़ें-अमेरिका : हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास

उन्होंने बताया कि इस घटना में 13 लोग घायल हो गए. उनमें ज्यादातर धुंए की वजह से अस्वस्थ हैं. कई घायलों को फ्रैक्चर हो गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि अपार्टमेंट में तीन लोग मृत पाए गए. घटना में कोई अग्निशमन कर्मी घायल नहीं हुआ.

Last Updated : Dec 22, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details