लास वेगास : अमेरिका के लास वेगास में तीन मंजिले अपार्टमेंट में आग लग जाने से छह लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग धुंए से बचने के लिए ऊपर से कूदने के कारण घायल हो गए.
जांचकर्ताओं ने बताया कि लास वेगास के टूरिस्टी फ्रीमोंट स्ट्रीट जिले से कुछ ही दूरी पर शनिवार को इस अपार्टमेंट के प्रथम तल पर स्टोव से आग लग गई. लोग उष्मा के लिए स्टोव का उपयोग करते हैं.
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता टिम जीमांस्की ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और खिड़कियों से पहले से ही कूद रहे या लटके हुए लोगों को बचाना शुरू किया.