केप केनवेरल : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोवर शुक्रवार को मंगल ग्रह पर सफलता पूर्वक लैंड कर चुका है. मंगल ग्रह पर लैंड करने के तुरंत रोवर ने ग्रह के सतह की तस्वीरों को भेजी है. नासा ने लाल ग्रह की इन तस्वीरों को जारी किया है.
रोवर को किसी ग्रह की सतह पर उतारना अंतरिक्ष विज्ञान में सबसे जोखिम भरा कार्य होता है. छह पहिए वाला यह उपकरण मंगल ग्रह पर उतरकर जानकारी जुटाएगा और ऐसी चट्टानें लेकर आएगा जिनसे इन सवालों का जवाब मिल सकता है कि क्या कभी लाल ग्रह पर जीवन था.
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कभी मंगल ग्रह पर जीवन रहा भी था तो वह तीन से चार अरब साल पहले रहा होगा, जब ग्रह पर पानी बहता था. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि रोवर से दर्शनशास्त्र, धर्मशास्त्र और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े एक मुख्य सवाल का जवाब मिल सकता है.