दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से और मजबूत होंगे भारत अमेरिका के रिश्ते' - भारतीय मूल की कमला हैरिस

कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से और मजबूत हो गए हैं. यह बात अमेरिका के ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है. बाइडेन देनों देशों के बीच सफल द्विदलीय संबंधों का सम्मान करते हैं.

कमला हैरिस
कमला हैरिस

By

Published : Jan 22, 2021, 10:15 AM IST

वॉशिंगटन :ह्वाइट हाउस ने कहा है कि कमला हैरिस के अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने से भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे. ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे द्विदलीय सफल संबंधों का सम्मान करते हैं. गौरतलब है कि बाइडेन ने बीते बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

बाइडेन प्रशासन में भारत-अमेरिका संबंध पर एक सवाल के जवाब में साकी ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. वह भारत और अमेरिका में नेताओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे सफल द्विदलीय संबंध का सम्मान करते हैं, उसका महत्व समझते हैं. बाइडेन प्रशासन इसे आगे बढ़ाने की दिशा में आशान्वित है.

पढे़ं : बाइडेन के सामने कठिन चुनौती, लिंकन-रूजवेल्ट से ले सकते हैं प्रेरणा

उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से यह संबंध और मजबूत होगा.

साकी ने कहा, बाइडेन ने उनका (हैरिस का) चुनाव किया है और वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं. निश्चित रूप से यह इस देश में हम सभी के लिए न सिर्फ एक ऐतिहासिक लम्हा है, बल्कि इससे हमारे रिश्ते भी और प्रगाढ़ होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details