दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में बाइडेन को विजेता घोषित किया जाएगा - announcement of victory of Biden

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया जाएगा. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति माइक पेंस करेंगे.

Joe biden
Joe biden

By

Published : Jan 6, 2021, 4:09 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में बुधवार को तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की गिनती होगी. इसके बाद आधिकारिक रूप से पुष्टि की जाएगी कि निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में जीत हासिल की है. सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति माइक पेंस करेंगे.

बहरहाल, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सौ से अधिक सदस्य और एक दर्जन से अधिक सीनेटर सहित बड़ी संख्या में रिपब्लिकन सांसद वोटों की गिनती और चुनाव परिणाम को लेकर विरोध जता सकते हैं.

पढ़ें-UN में भारत-सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के मुद्दे का वार्ता से हो समाधान

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने मंगलवार को 'प्रिय साथी पत्र' में कहा कि कल जब कांग्रेस की बैठक होगी तो, इस जोरदार जीत को मान्यता मिलेगी. साथ ही जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का अगला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति घोषित किया जाएगा.

पेलोसी ने कहा कि सत्र के दौरान केवल राज्यों के वोटों की घोषणा की जाएगी और किसी सदस्य के बोलने की कोई भूमिका नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details