वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में सबसे लंबे समय तक चले युद्ध को समाप्त करने की एक बार फिर से घोषणा की. अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की 10वीं वर्षगांठ पर बाइडेन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को हटाने के अपने फैसले की पुनः पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की अंतिम टुकड़ी को बुलाने का आदेश दे दिया है.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अल-कायदा लगभग खत्म हो चुका है. इसके बावजूद आतंकवादी समूहों के खतरे को लेकर अमेरिका हमेशा सतर्क रहेगा.