वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अंतिम आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) के दौरान कोविड-19, आव्रजन, नस्लीय भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उठे.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में तीन नंवबर को राष्ट्रपति चुनाव है. इससे पहले टेनेसी के नैशविले में दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट से अधिक समय तक बहस हुई. बहस का संचालन एनबीसी की क्रिस्टन वेल्कर ने किया.
अंतिम बहस में सबसे अधिक चर्चा कोरोना वायरस पर की गई. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे एक 'वैश्विक समस्या' बताया. उन्होंने कहा, 'यह एक वैश्विक समस्या है, पर कई देशों ने हमारे द्वारा उठाए कदमों पर मुझे बधाई दी है.'
ट्रंप ने एक बार फिर इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बीजिंग इस बीमारी को वैश्विक महामारी बनने से रोक नहीं पाया.
साथ ही राष्ट्रपति ने टीका तैयार होने का दावा भी किया. उन्होंने कहा, 'हमारे पास टीका है, जो आने वाला है.. तैयार है. इसकी कुछ सप्ताह में घोषणा की जाएगी और इसे वितरित किया जाएगा.'
ट्रंप ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना और फाइजर जैसी कम्पनियां इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'अन्य देशों में भी हम इस पर काम कर रहे हैं, विशेषकर यूरोप में. जैसे ही टीका आ जाएगा, वह (जनरल) उसे वितरित करेंगे.'
वहीं, बाइडेन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से देश में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है.
बाइडेन ने कहा, 'हम एक बुरे दौर में प्रवेश करने वाले हैं. उनके पास इससे निपटने के लिए कोई स्पष्ट योजना नहीं है और ऐसी कोई संभावना नहीं है कि अगले साल के मध्य से पहले अधिकतर अमेरिकी लोगों के लिए टीका उपलब्ध होगा.'
वहीं, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बहस के दौरान ट्रंप ने चीन, भारत और रूस पर दूषित वायु की समस्या से निपटने के लिए उचित कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए, पेरिस जलवायु समझौते से हटने के अमेरिका के कदम को सही ठहराया.
पढ़ें- अमेरिका का आरोप- चुनाव में हस्तक्षेप के लिए ईरान-रूस ने चोरी किया डाटा