दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी सेना ने ISIS नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी को मार गिराया - आईएसआईएस नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी का खात्मा

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (U.S. President Joe Biden) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.

hashimi al qurayshi killed by us forces
hashimi al qurayshi killed by us forces

By

Published : Feb 3, 2022, 9:30 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के आतंकवाद रोधी स्‍पेशल फोर्सेस (U.S. special forces counter-terrorism) ने उत्‍तर पूर्व सीरिया में अपने अभियान के दौरान आईएसआईएस नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी (Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi) को मार गिराया है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. बाइडेन ने कहा है कि स्‍पेशल फोर्सेस के इस अभियान के बारे में वे गुरुवार को ही बाद में विस्‍तार से जानकारी देंगे.

बाइडेन ने कहा है कि हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद, हमने युद्ध के मैदान अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी - आईएसआईएस के नेता को हटा दिया है। सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details