वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगदाद में 2007 में हुए नरसंहार के मामले में दोषी पाए गए पूर्व सरकारी ठेकेदारों को माफी देने के फैसले को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कुछ इराकी लोगों ने न्याय नहीं होना बताया है.
इराकी नेतृत्व के लिए खबर ऐसे महत्वपूर्ण समय में आई है, जब वह कुछ इराकी गुटों द्वारा अमेरिकी सैनिकों की इराक से पूर्ण वापसी का मांग पर संतुलित बनाने की कोशिश कर रहा है.
बगदाद के निवासी सलेह आबेद ने कहा कि कुख्यात ब्लैकवॉटर कंपनी के लोगों ने निसूर स्क्वायर में इराकी नागरिकों की हत्या की. आज, हमें पता चला कि राष्ट्रपति ट्रंप के निजी आदेश पर उन्हें रिहा कर दिया गया, जैसे कि उन्हें इराक में बहे खून की कोई परवाह ही नहीं है.'
ब्लैकवॉटर के कर्मचारियों ने सितंबर 2007 में भीड़-भाड़ वाले बगदाद ट्रैफिक सर्कल पर लोगों पर गोलियां चला दी थीं. इसमें बच्चों और महिलाओं समेत 14 नागरिक मारे गए थे.