दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बगदाद नरसंहार : ट्रंप ने दोषियों को दी माफी, इराकियों ने की निंदा - President Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2007 में हुए बगदाद नरसंहार मामले में दोषी पाए गए दोषी लोगों को माफी देने के फैसले की कुछ इराकियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने निंदा की है. बता दें कि इस नरसंहार में 14 नागरिक मारे गए थे. पढ़ें पूरी खबर....

ट्रंप
ट्रंप

By

Published : Dec 24, 2020, 3:55 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगदाद में 2007 में हुए नरसंहार के मामले में दोषी पाए गए पूर्व सरकारी ठेकेदारों को माफी देने के फैसले को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कुछ इराकी लोगों ने न्याय नहीं होना बताया है.

इराकी नेतृत्व के लिए खबर ऐसे महत्वपूर्ण समय में आई है, जब वह कुछ इराकी गुटों द्वारा अमेरिकी सैनिकों की इराक से पूर्ण वापसी का मांग पर संतुलित बनाने की कोशिश कर रहा है.

बगदाद के निवासी सलेह आबेद ने कहा कि कुख्यात ब्लैकवॉटर कंपनी के लोगों ने निसूर स्क्वायर में इराकी नागरिकों की हत्या की. आज, हमें पता चला कि राष्ट्रपति ट्रंप के निजी आदेश पर उन्हें रिहा कर दिया गया, जैसे कि उन्हें इराक में बहे खून की कोई परवाह ही नहीं है.'

ब्लैकवॉटर के कर्मचारियों ने सितंबर 2007 में भीड़-भाड़ वाले बगदाद ट्रैफिक सर्कल पर लोगों पर गोलियां चला दी थीं. इसमें बच्चों और महिलाओं समेत 14 नागरिक मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- इराक : कुर्द प्रशासन के क्षेत्र में प्रदर्शन जारी, आठ की मौत

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने भी बुधवार को इस फैसले पर 'गहरी चिंता' व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की दंड-मुक्ति से लोगों को भविष्य में ऐसे अपराध करने को लेकर बढ़ावा मिलेगा.

इराक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि माफी देते समय 'अपराध की गंभीरता पर गौर नहीं किया गया' और अमेरिका से इस पर पुन:विचार करने को कहा जाएगा.

हमले में मारे गए एक लड़के के पिता मोहम्मद किनानी अल-रज्जाक ने बीबीसी से कहा कि माफी के निर्णय ने एक बार फिर 'मेरी जिंदगी तबाह कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details